मजदूर का शव मिलने से मची सनसनी
बयाना,भरतपुर
बयाना 25 जून। यहा के रीको औधोगिक क्षेत्र के सामने स्थित एक चाय की थडी के पास गुरूवार को वहां रखी बैंचो के बीच एक अधेड मजदूर का शव पडा मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर व कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा ने मौके की गहनता से जांच की। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रूदावल थाना क्षेत्र के गांव खेडाठाकुर निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मण कोली के रूप में हुई है। जिसकी सूचना उसके परिजनों को भेजी है।
समाचार लिखे जाने तक परिजनों के नही पहुंचने से अभी तक इस शव को लेकर कोई कार्रवाही नही हो सकी है। प्रारम्भिक जांच व पूछताछ में पुलिस को पता लगा है कि मृतक नशे का आदी था। जो मोटरवाहनों पर कंडैक्टरी किया करता था। कुछ ही दिन पूर्व कोरोना सेंटर से छुट्टी मिलने पर लौटा था। इससे पूर्व बुधवार को भी निकट के गांव दहगांवा के जंगलों में भी एक बुजर्ग का क्षत विक्षत शव मिला था। जिसकी पहचान वहां के सुखराम जाटव पुत्र भजनजाल आयु 60 वर्ष के रूप में हुई थी। यह बुजुर्ग मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जो दो दिन से लापता था। बताया गया है कि इस बुजुर्ग के शव के कुछ अंगों को जंगली जानवरों के खा लिए जाने से शव क्षत विक्षत हो गया था। मृतक के परिजनों ने इस मामले को लेकर कोई भी कानूनी कार्रवाही से इंकार कर दिया था।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट