पालिकाध्यक्ष पद के नामांकन के दूसरे दिन रही हलचल भाजपा से जीते एक पाषर्द ने निर्दलीय के रूप में किया नामांकन
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना,15 दिसम्बर। शहरो की सरकार बनाने के लिऐ पालिकाध्यक्ष पद के नामांकन के दूसरे व अन्तिम दिन मंगलवार को काग्रेंस के मंसूवो पर भाजपा के एक नवनिर्वाचित पार्षद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अन्तिम समय में अपना नामांकन पेश कर पानी फेर दिया। नामांकन के अन्तिम समय में पालिकाध्यक्ष पद के लिऐ भाजपा के टिकिट पर जीते पार्षद कुवरसिहं गुर्जर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दूसरा नामांकन भरे जाने के बाद यहां काफी हलचल मच गई हैं। निर्वाचन अधिकारी सुनील आर्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिऐ नामांकन के पहले दिन सोमवार को कागे्रस प्रत्याशी के रूप में कस्बे के वार्ड सं07 से विजयी हुऐ पार्षद विनोद अग्रवाल ने नामांकन भरा था। जिन्होने मंगलवार को अपना काग्रेंस पार्टी का सिम्बल जमा कराया। मंगलवार को नामांकन के अन्तिम दिन अन्तिम समय में पहुंचे भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद कुवरसिहं गुर्जर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मेें अध्यक्ष पद के लिऐ दावा करते हुऐ अपना नामांकन जमा कराया। नामांकन जमा कराने पहुचे इस पार्षद की काग्रेंस प्रत्याशी समर्थको की ओर से काफी मानमनुहार कर नामांकन जमा नही कराने के लिऐ मनाने की कोशिश भी की गई। किन्तु वह नही माने। और अपना नामांकन जमा करा दिया। जिससे फिलहाल काग्रेंस का निर्विरोध अध्यक्ष बनने की संभावनाओ पर पानी फिर गया है।
निर्वाचन अधिकारी सुनील आर्य के अनुसार 16 दिसम्बर तक नामांकन पत्रो की जांच व 17 दिसम्बर तक नामांकन वापिसी की प्रकिया अपनाई जाऐगी। तथा 20 दिसम्बर को पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाऐगा। तथा इसी प्रकार 21 दिसम्बर को नगर पालिका उपाध्यक्ष पद के लिऐ नामंाकन व चुनाव होगा। इधर भाजपा प्रत्याशी के रूप मेें कोई भी नामांकन जमा नही कराये जाने को लेकर कस्बे में तरह तरह की चर्चाऐ होने लगी है।