स्नान करने वाले बेखौफ होकर आ रहे हैं कोट बांध, कहीं फिर न लील जाए किसी की जिंदगी
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी निकटवर्ती कोट बांध पर वैसे तो स्नान करने वाले हमेशा आते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से पुलिस का पहरा होने के कारण कोट बांध पर स्नान करने वालों पर जरूर अंकुश लगा हो l लेकिन बताया जाता है कि इस बार कोट बांध पर पुलिस के जवान तैनात नहीं होने के कारण स्नान करने वाले कोट बांध पर स्नान करने के लिए आ रहे हैं l अगर देखा जाए तो हर बार यहां एक या दो व्यक्तियों की स्नान करने से मौत भी हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी लोगों ने पिछली घटनाओं से शायद कोई सबक नहीं सीखा है l इससे तो यही जाहिर होता है कि कहीं फिर यह कोट बांध किसी की जिंदगी न लील जाए lअगर समय रहते प्रशासन ने यहां पुलिस जाब्ता तैनात नहीं किया तो हो सकता है कि फिर कोई बड़ी घटना घट सकती है l प्रशासन ने कोट बांध पर स्नान नहीं करने के लिए एक साइन बोर्ड भी लगा रखा है लेकिन उस बोर्ड का शायद स्नान करने वालों पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है प्रशासन की सख्त चेतावनी के बाद भी कोट बांध पर स्नान करने वाले बेखौफ होकर आ जाते हैं l
साध्वी डॉ योग श्री महाराज (कोट बांध आश्रम) का कहना है कि:- कोट बांध पर प्रशासन ने स्नान करने पर पाबंदी का बोर्ड तो लगा रखा है लेकिन पुलिस जाब्ता तैनात नहीं होने के कारण शायद कोट बांध पर स्नान करने वालों को कोई डर भय नहीं है l