गौ तस्करों पर कसा शिकंजा, पकड़े तीन गो तस्कर,एक पिकअप को किया जप्त
कोटकासिम (संजय बागड़ी)
कोटकासिम पुलिस ने गौ तस्करों सिकंजा कस्ते हुए बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिक अप में ले जाए जा रहे पांच गोवंश को मुक्त करा कर तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को फोन पर सूचना मिली की बीबीरानी की तरफ से कोटकासिम की ओर आ रही एक पिकअप गाड़ी में कुछ गोवंश भरे हुए हैं।
इस पर कोटकासिम पुलिस की तरफ से तुरंत कार्रवाई करते हुए किशनगढ़ रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की गई।इसके कुछ समय बाद बीबीरानी की तरफ से तेज गति में एक पिकअप आती हुई दिखाई दी,जिसको पुलिस ने रूकने का इशारा किया।
लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को नहीं रोका बल्कि पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी को तोड़ते हुए गाड़ी को सीधा कोटकासिम की तरफ भगा ले गया। इस पर पुलिस ने अपनी गाड़ी से गौ तस्करों की गाड़ी का पीछा किया। जिस पर कोटकासिम में जोड़ियां मोड़ के पास ही पुलिस ने अपनी गाड़ी पिकअप के आगे लगाकर गो तस्करों की गाड़ी को रुकवा लिया। पुलिस द्वारा ड्राइवर सहित अंदर बैठे लोगों से से गोवंश के बारे में पूछा कि वह इन्हे कहां ले जा रहे हैं? इस पर उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और ना ही इससे सम्बन्धित कोई अन्य कागजात मिले। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी में ठूंस ठूंस कर भरे हुए पांच गोवंश को मुक्त कराया। जिसमे तीन गाय एवं दो बछड़े शामिल हैं जिनको कोटकासिम गोशाला भिजवाया गया।
इस मामले में पुलिस ने तीन गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गो तस्कर जमशेद पुत्र मजीद मेव गोतोली निवासी, चमकीला पुत्र लखपत मेव निवासी मिलकपुर तुर्क तथा राहुल पुत्र मुसे खां निवासी मिलकपुर तुर्क को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत, एएसआई जगदीश, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, खेमचंद एवं महेंद्र सिंह भाटी शामिल रहे।