स्थाई जगह आवंटन तक अस्थाई रूप गौशाला होगी संचालित पर बनी सहमति
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर उपखण्ड कार्यालय पर गांव-रसिया में गौशाला की भूमि आवंटन के लिए संत बालकनाथ योगी के चौथे दिन अनशन (भूख-हडताल) स्थल पर भूरा बाबा, हरिबोल बाबा, बृजवासी बाबा, बृजबिहारी शरण दास सहित ब्रज भूमि के पचास संतो ने पहुँचकर सभा आयोजित की वही अनशन स्थल पर उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्रप्रसाद , पुलिस उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश मीणा, तहसीलदार भारत भूषण दीक्षित ,थानाअधिकारी हरिनारायण मीणा पहुँचे कहा एस॰डी॰ओ॰ ने श्रीराधारानी नंदी गौशाला समिति के जल्द बाक़ी काग़ज़ात पूरे करने पर गौ शाला स्थाई जगह देने का आश्वासन दिया साथ तब तक कार्य पूरा नहि होता रसिया चारागाह में अस्थाई गौशाला संचालित कर कार्य करने को कहा। संतो ने सहमति कर बाबा योगी बालकनाथ को ज्यूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया।
बृजवासी बाबा ने कहा कि आज क्षेत्र में गौ तस्करी व अवैध खनन चरम पर हैं बेसहारा गौ वंश भूखा-प्यासा भटक रहा हैं उनके सरंक्षण की पहल हमेशा साधु-संत करते रहे हैं साधु-संत के त्याग परिश्रम से ही आज संस्कृति जीवित हैं गौ माता भी हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं जिसमें हजारो देवता विराजमान हैं गौ माता के लिए भूमि आवंटन कर माँग जल्द पूरी करनी चाहिए नहि पूरे बृज क्षेत्र में आंदोलन खड़ा होगा। बृजबिहारी शरण दास ने प्रशासन को संतो के प्रति सम्मान रखने की नसीहत दी कहा सरकारों से ज़्यादा सर्वोपरि संत समाज हैं चार दिन एक भूखा प्यासा बैठा हैं इसकी सुध नहि ली जा रही इससे ज़्यादा कोई पाप नहि हो सकता। हरिबोल बाबा ने कहा कि अगर प्रशासन ने सहमति बातों पर अमल नहि किया कोई लापरवाही की तो अबकी बार बृज का सबसे बड़ा आंदोलन खड़ा होगा जिसका परिणाम का दोषी स्वयं प्रशासन होगा। इस मौक़े पर बक़ील सिंह, वेदप्रकाश पटेल, धीरज मित्तल, घनश्याम मित्तल, कुलदीप सिंह बैंसला, विजय मिश्रा, मनीष शर्मा, हरीओम् गुर्जर, दिनदयाल शर्मा, गोलू, कान्हा जायसवाल, राजेंद्र सैनी, त्रिलोक साँवरिया, अक्षय, निरंजन आदि मौजूद रहे।