दसवीं बोर्ड में 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ बालिका स्कूल पुर की छात्रा टीना खारोल ओर अंजली माली (90.30%)ने किया नाम रोशन
भीलवाडा
भीलवाड़ा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित माध्यमिक परीक्षा परिणाम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुर की छात्रा टीना खारोल ने 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। बोर्ड परीक्षा प्रभारी आशा सोनी ने बताया कि उसने सभी विषयों में 90 से अधिक अंकों के साथ कुल 567 अंक प्राप्त किये। बहुत साधारण परिवार की टीना के पापा रमेश चंद्र खारोल और माता पुष्पा देवी अपनी बेटी की उपलब्धि से बहुत खुश है।
वह प्रशासनिक सेवाओं में जाकर देश सेवा करना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य अनुराधा दाधीच, कक्षाध्यापिका अनिता शर्मा, सरिता जैन, दीपिका पंवार, कांता वैष्णव, व्याख्याता निरुपमा यादव एवं अन्य सभी शिक्षकों और माता-पिता के मार्गदर्शन को देती है। उसका कहना है नियमित 8 घण्टे अध्ययन से उसे यह सफलता मिली है। उसी की सहपाठी अंजलि माली ने भी 90.33 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उसके पिता कानाराम माली और गट्टू देवी उसे और आगे पढ़ाना चाहते हैं।
भीलवाडा से राजकुमार गोयल की रिपोर्ट