कोरोना वारियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मंथन बाँट रहा निःशुल्क होम्योपैथी दवाई
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए मंथन फाउंडेशन अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को निःशुल्क होम्योपैथिक दवाई वितरित कर रहा है। मंथन सचिव व होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि इसी क्रम में गुरुवार को ट्रस्ट द्वारा नगर पालिका बहरोड़ में कार्यरत अधिकारीगण, कार्यकर्ता व सफाई सैनिकों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए 80 किट अर्थात 320 व्यक्तियों के लिए दवाई पालिका कंप्यूटर ऑपरेटर सुभाष चंद्र यादव व रवि यादव को सौंपे गए व उसके प्रयोग की विधि से अवगत कराया गया। नगर पालिका चैयरमैन सीताराम यादव द्वारा दूरभाष के माध्यम से मंथन के इस प्रयास की सराहना की गई व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
वहीँ डॉ. पीयूष गोस्वामी ने बताया कि गत वर्ष भी मंथन द्वारा करीब दस हजार कोरोना वारियर्स व आमजन तक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली यह दवाइयाँ दी गयी तथा अब की परिस्थिति अनुसार जैसे कि विदित है कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक रूप धारण करती जा रही है व रिसर्च में पाया गया है कि होम्योपैथी की मीठी दवाइयां इस बीमारी से बचाव हेतु वरदान की तरह साबित हो रही है इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंथन द्वारा बनाई गई यह किट फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं उनके परिवारों की सुरक्षा के मद्देनजर बनाई गई है एवं संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओं जैसे प्रशासन, चिकित्साकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, सफाई कर्मचारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के लिए यह निःशुल्क वितरण जारी रहेगा।