एकजुट होकर कस्बेवासियों की समस्याओं का तेजी से निराकरण करना पालिकाध्यक्ष और पार्षदों का दायित्व- विशवेंद्र सिंह

Jan 15, 2021 - 23:32
 0
एकजुट होकर कस्बेवासियों की समस्याओं का तेजी से निराकरण करना पालिकाध्यक्ष और पार्षदों का दायित्व- विशवेंद्र सिंह

डीग  (भरतपुर,राजस्थान)   डीग - कुम्हेर के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री विशवेंद्र सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष और सभी   पार्षदों का दायित्व है कि वह एकजुट होकर कस्बेवासियों की समस्याओं का तुरत गति से निराकरण करें तथा  उनकी अपेक्षाओं पर  खरे उतरते हुए जलमहलों की नगरी डीग  के सुनियोजित सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें इसके लिए  में उनके साथ  कंधे से कंधा मिलाकर  काम करूंगा  तथा  कस्बे के विकास के लिए  धन की कमी नहीं आने दी जावेगी। उन्होंने कस्बे  वासियों से भी विकास के मुद्दे पर सभी मतभेद भुलाकर जागरूक रहने औऱ नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष  का सहयोग करने की बात कही । वह कस्बे केश्री हिंदी पुस्तकालय समिति के अरूण सभागार में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे ।डीग पहुंचने पर समिति के अध्यक्ष मान सिंह यादव सदस्यों व नगरपालिका में नवनिर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों ने  बिधायक सिंह का साफा बांधकर और माल्यार्पण कर   स्वागत किया । कार्यक्रम से अतिथियों ने  प्रारंभ में  माँ शारदे के सक्षम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया । इस मोके पर विधायक विशवेंद्र सिंह ने हिन्दी पुस्तकालय समिति सदस्य व नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष निरंजन टक्सालिया उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा व पार्षदों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान व शुभकामनाएं दीं ।  इस मौके पर कस्बेवासियों ने पुरानी अनाज मंडी स्थित हिन्दी पुस्तकालय के सामने बने डिवाइडर से आये दिन हो रहे जाम की समस्या व दुर्घटनाओं से अवगत कराया , वहीं विधायक विशवेंद्र सिंह ने डिवाइडर को हटवाने के नगरपालिका ईओ मनीष शर्मा को मौके पर ही निर्देश दिए । पालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया ने अपने संबोधन में कस्बे वासियों को उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करने वा कस्बे का सर्वांगीण विकास करने का भरोसा  दिया। कार्यक्रम में उपजिला कलेक्टर हेमन्त कुमार , लुपिन फाउंडेशन के निदेशक सीताराम गुप्ता , तहसीलदार अशोक शाह , एडिशनल एसपी बुगलाल मीणा पार्षद धीरज कुमार टीटू जगदीश यादव धर्मवीर शर्मा मुकेश फौजदार राहुल लवानिया सहित  बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
पदम जैन की रिपोर्ट 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................