Top 10 मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली कामयाबी

Jun 6, 2020 - 14:50
 0
Top 10 मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली कामयाबी

रामगढ़ अलवर 

टाप टेन मोस्ट वांटेड अपराधी जो कि अपहरण और लूट के मामले काफी समय से फरार चल रहा था। आज गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली कामयाबी।
मामला 2017 का है। जिसमें मोस्ट वांटेड अपराधी अरसद और उसके साथियों ने विशाखापट्टनम से रेल से आए कम्पयूटर व्यावसाई जोगाराम और सत्यनारायण दो व्यक्तियों से जाडोली बास के आसपास जेब में रखी नगदी,मोबाइल, सोने की चेन और अंगूठियां लूट ली। जिसमें पुलिस ने धारा 364A,365,366 में मुकदमा दर्ज किया।लूट के मामले में पुलिस ने मोबाइल और बैंक खाता संख्या के आधार पर मुलजिमों की पहचान की। चार वर्ष से मुलजिम फरार  चल रहे थे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख और डीएसपी दीपक शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी विरेंद्र यादव ने एसएचओ रामकिशन और मदन लाल, कैलाश सिंह, रामेश्वर सिंह की टीम गठित कर भरतपुर की डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल चरणदास के सहयोग से आज मुख्य अपराधी अरसद पुत्र रुज्जा मेव को उसके निवास होथरस थाना गोवर्धन (यूपी) से बापरदा गिरफ्तार किया।
हैरान करने वाली बात यह है कि मुख्य अपराधी अरसद का एक पैर 2011। से कटा हुआ है और नकली पैर लगा होने के बावजूद अपराध करने में माहिर है।

रामगढ़ से राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow