थानागाजी अस्पताल में कोविड मरीजो का इलाज भगवान भरोसे
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर भर्ती कोरोना के बारह मरीज राम हवाले अपना इलाज करवा रहे है। इन मरीजो को थानागाजी अस्पताल में नियुक्त चिकित्सक सम्भाल रहे है। जिनको कोरोना के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नही हैं। अस्पताल में जो कोरोना के विशेषज्ञ सुरेंद्र गुर्जर थे उनको लॉर्ड्स अस्पताल चिकानी में लगा रखा हैं। जिसके कारण थानागाजी में भर्ती मरीजों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा हैं। थानागाजी में विभाग के द्वारा कोविड के मरीजो के लिए वार्ड तो बना दिये परन्तु कर्मचारी एक शिफ्ट में तीन ही सम्भाल रहे है। चौबीस घण्टे में तीन चिकित्सक, तीन नर्सिंग कर्मी, एक सफाई कर्मी अस्पताल में अपना कर्तव्य निभा रहे है। जबकि नियम के अनुसार एक विशेषज्ञ, तीन चिकित्सक दो नर्सिंग कर्मी व एक सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाती हैं। अस्पताल में पहले से ही चिकित्सको व नर्सिंग कर्मियों की कमी हैं फिर भी जिले के अधिकारियों की ओर से थानागाजी से तीन नर्सिंग कर्मी को अलवर में कोरोना में लगा रखा है। वही चौथे नर्सिंग कर्मी घनश्याम को 19 तारीख को रिलीव करके अलवर भेजने के आदेश थमा दिए। जिसके कारण सारी अव्यवस्था हो रही हैं। मामले पर बीसीएमओ योगेश कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश थे इस लिए इन कर्मचारियों को अलवर भेज गया हैं। कोरोना मरीजो को संभालने के लिए कोई विशेषज्ञ नही हैं , ना ही नर्सिंग कर्मी परेशानी बहुत आ रही हैं।स्टाफ हो तो ओर लगाया जा सकता हैं। वही कोरोना में लगे कर्मचारियों को बैठने के लिए कमरा भी नही हैं। बरामदे में बैठ कर कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी करनी पड़ रही हैं।वही थानागाजी विधायक कांती मीणा ने बताया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता करके कर्मचारियों को वापस बुलाया जावेगा। आज बात करके इनके आदेश निरस्त कर वाये जावेंगे।