पेड़ पौधों पर पक्षियों के कलरव से मिलता है सकून. .........मंगल चंद सैनी
अपने जन्मदिन व शादी की सालगिरह पर अधिक से अधिक लगाएं पेड़ व मूक बधिर पक्षियों के लिए परिंडे
रिटायर्ड तहसीलदार सैनी ने भी अपनी शादी की सालगिरह पर पक्षियों के लिये लगाये परिंडे
उदयपुरवाटी /सुमेर सिंह राव
उपखंड क्षेत्र के बड़ागांव में पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने पत्नी उमा देवी के साथ अपनी शादी की 44 वी सालगिरह पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर मनाई । सैनी ने कहा कि अपने वैवाहिक जीवन के 43 वर्ष बहुत हंसी खुशी में बीते । प्रत्येक व्यक्ति को गर्मियों के मौसम के दौरान पडने वाले जन्मदिन , शादी की सालगिरह , बच्चों के जन्मदिन या अन्य खुशियां मनाते समय बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा अवश्य लगाना चाहिए सुबह श्याम पक्षियों की कलरव से मन को सुकून मिलता है । सालगिरह पर सूबेदार राजेंद्र गुर्जर , मुकेश सैनी , संजय स्वामी , मदनलाल वार्ड पंच , रामचंद्र वार्ड पंच , सुंदर सैनी , रामकरण सैनी दलीप सिंह सहित अनेक लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं । रिटायर्ड तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने अपने शादी की सालगिरह पर बड़ा गांव में कई स्थानों पर मूक बधिर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए वह वृक्षारोपण भी किया l इस अवसर पर मोहन सैनी , बुधराम सैनी , लोकेश जांगिड़ , संदीप सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।