गलवान घाटी हमले मे शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी श्रधांजलि, चाइना के खिलाफ नारेबाजी की गई

Jun 20, 2020 - 19:52
 0
गलवान घाटी हमले मे शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी श्रधांजलि, चाइना के खिलाफ नारेबाजी की गई

बहरोड अलवर 
बहरोड! ग्राम हमीदपूर मे सैनिक संगठन एवं ग्रामवासियों के सहयोग से गोगा बाबा के मंदिर के पास स्थित सैनिक संगठन कार्यालय पर चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर गलवान घाटी मे किए गये कायराना हमले मे शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रधांजलि दी गई .मौन रखकर शहीदों को याद किया गया . चाइना के खिलाफ नारेबाजी की गई . चाइना के सभी सामान का बहिष्कार करने की शपथ ली गई . चाइना के प्रमुख शि जिनपिंग के पुतले को चप्पलों की माला  पहनाई गई एवं उसके बाद पुतला दहन किया गया चाइना मुर्दाबाद के  नारे लगाए गये एवं भारत माता की जय जयकार से माहौल  देशभक्ति मय हो गया . कार्यक्रम के संयोजक और सैनिक संगठन हमीदपूर के अध्यक्ष सूबेदार मेजर सीताराम अपने समस्त संगठन के साथ अपना सहयोग प्रदान किया . इस दौरान सरपंच चंपा देवी पंचायत समिति सदस्य सतीश निमोरिया पुरुषोत्तम गुप्ता . उप सरपंच सलूणा राम . विक्रम सेठ .प्रकाश मास्टर जी नौजवान युवा छोटे छोटे बच्चों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

 

बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट 
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow