मुख्य सड़क पर गहरे गड्ढे में फंसा ट्रक, यातायात रहा बाधित
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) सोमवार बीती अर्द्धरात्रि को अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर बेरापुर ढाणी के समीप मुख्य सड़क के मध्य बने गहरे गड्ढो में आलु से भरा एक ट्रक के फंस जाने की वजह से सुबह करीब 11 बजे तक यातायात बाधित रहा। बाद में बड़ी क्रेन की सहायता से ट्रक को बाहर निकाल कर मार्ग को जाम लगने से दुरुस्त कराया गया। गनीमत रही कि ट्रक पलटा नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। ट्रक के चालक, परिचालक एंव समीप स्थित ढाणी के लोगों ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग जगह जगह गहरे-गहरे गड्डे बने हुए हैं। जो कि बारिश के पानी से भर जाने के कारण वाहन चालकों को नहीं दिखने की वजह से आए दिन दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। वहीं बडे वाहनों से हादसा होने की आशंका बनी रहती है। जबकि उक्त सड़क मार्ग पर जिला प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन बना रहने के बाद भी सड़क मार्ग के हालात खराब है। कस्बे के शिक्षाविद् महादेव प्रसाद सैनी, सत्यवीर मास्टर (कारोडा), सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा मनीष सोनी, विजयपाल सैनी, सहित अन्य लोगों ने सड़क मार्ग की दशा सुधारने की मांग की है।