सुकन्या समृद्धि योजना का प्रचार प्रसार कर 11 बालिकाओं को ट्रस्ट रक्षाबंधन पर करेगा पुरस्कृत
लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट की मीटिंग में सरकारी योजनाएं आपके द्वार अभियान पर मंथन
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट शहर इकाई उदयपुरवाटी की मीटिंग साईं कॉम्प्लेक्स स्थित दीनबंधु समस्या समाधान केंद्र में पार्षद दिनेश सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी अजय तसीड. ने बताया मीटिंग में बालिकाओं को समर्पित केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना का प्रचार प्रसार कर आम लोगों तक पहुचाने के लिए ट्रस्ट रक्षाबंधन पर्व पर 11 बालिकाओं को योजना से जोड़कर समानित करेगा।
तसीड. ने बताया केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं बहुत जनउपयोगी है सुकन्या समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना,प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ट्रस्ट आमजन को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार से सरकारी योजनाएं आपके द्वार अभियान चलाया जाएगा तथा ग्राम पंचायत स्तर पर दिव्यांग सहायता शिविर आयोजित कर ऑफ़लाइन दिव्यांग प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन किया जाएगा।
तसीड. ने बताया ट्रस्ट प्रथम चरण में ग्राम पंचायत बागोरा ,छापोली, मंडावरा,जहाज,मनकसास,बागोली, सराय ,जोधपुरा, पचंलगी, पापड़ा, में योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आम जनता को जागरूक किया जाएगा। मीटिंग में ट्रस्ट के महामंत्री कमल जीनगर,उपाध्यक्ष भरत प्रजापति, कोषाध्यक्ष सोनू कनवा,शहर संयोजक कमलेश तंवर,एडवोकेट मुनेश तसीड. पार्षद प्रतिनिधि मनीष जांगिड़,उपस्थित रहे।