महाविद्यालय में दो दिवसीय गांधी-भगतसिंह स्मृति कार्यक्रम का हुआ समापन
गांधी-भगत की याद में श्रमदान कर निकाली अहिंसा यात्रा
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में बुधवार को दो दिवसीय गांधी-भगत स्मृति कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी दी कि दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों तथा आनंदम के एस ग्रुप के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आंदोलन मे भाग लेकर देश को आजादी दिलाने वाले शहीद भगत सिंह और महात्मा गांधी के आदर्शो का पुण्य स्मरण करते हुए महाविद्यालय के आनंदम गार्डन में श्रमदान किया । इस अवसर पर स्वयंसेवको ने महाविद्यालय प्राचार्य सुनीता टंडन के नेतृत्व में 121 पौधे लगाकर स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजली अर्पित की । तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने बलविंदर मीना के नेतृत्व में साझी शहादत का महत्व बताने के लिए गोविंदगढ़ क्षेत्र व बाजार में अहिंसा यात्रा तथा मौन रैली निकाली । रैली को प्राचार्य सुनीता टण्डन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा विद्यार्थियों को अहिंसा का महत्व समझाते हुए अपने जीवन में महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया । इस दौरान महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमे प्रथम वर्ष की छात्रा नीलम शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का समापन सेनानियों की याद में दो मिनट का मौन धारण करके किया गया