दो दिवसीय एसएमसी-एसडीएमसी कार्यशाला का हुआ समापन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) पंचायत समिति के राउमावि भजेड़ा में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित हो रही दो दिवसीय गैर आवासीय एसएमसी/एसडीएमसी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में एसएमसी के 30 तथा एसडीएमसी के 6 सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में केआरपी अशोक कुमार शर्मा ने उपस्थित संभागीयों को विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के गठन तथा उनके दायित्वों, आरटीई एक्ट के प्रावधानों, समग्र शिक्षा अभियान की विभिन्न गतिविधियों, मिड-डे-मील, बाल अधिकारों, बालसभा, हरित पाठशाला कार्यक्रम, अक्षय पेटिका, एसएमसी/एसडीएमसी के 80 जी के रजिस्ट्रेशन, समावेशी शिक्षा की जानकारी, कोविड-19, आनलाइन शिक्षण, स्वैच्छिक अनुदान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा, विद्यालय स्तर पर योजनाओं का निर्माण तथा विद्यालय विकास में जनसाधारण की सहभागिता आदि विषयों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में एसएमसी/एसडीएमसी के सदस्यों ने भाग लिया। वहीं राउमावि श्रीचंदपुरा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के दुसरे दिन अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश राम मीना ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से विद्यालय विकास में सदस्यों के योगदान व दायित्वों की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य केआरपी हेमेंद्र चंदोलिया सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।