खनन को लेकर मोठूका में फिर दो पक्ष आमने सामने, पुलिस का फायरिंग से इन्कार
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) थाना क्षेत्र के गांव मोठूका में वैध खान के संचालन को लेकर दो पक्षो में ७ मार्च को हुई तनातनी के बाद बुधवार को फिर से दोनो पक्ष आमने सामने हो गए है।फायरिंग की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गई है।हालाकि पुलिस फायरिंग की घटना से इन्कार कर रही है। मोठूका में सिलकासेन्ड की वेध लीज में पिल्लर बनाने व खनन करने को लेकर पांच दिन से तनाव चल रहा था। ग्रामीणो व लीज धारक कर्मीयो के बीच क्षेत्र में अपनी अपनी दबंगई को कायम रखने की लडाई जारी है। जिसको लेकर कहासुनी के बाद बुधवार को दोनो पक्ष आमने सामने हो गए। जिसमें फायरिंग की सूचना पर पहाडी पुलिस मौके पर पहुची। तब जाकर मामला शांत कराया गया।समाचार लिखे जाने तक रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है।
वर्चस्व की लडाई- जानकारो की माने तो खनन के दो ठेकेदारो के बीच अपने अपने ठेके व वेैध लीज के संचालन को लेकर वर्चस्व की लडाई जारी है। जो ग्रामीणो के बीच झगडे की जड बताई जा रही है।हालाकि स्थानिय पुलिस प्रशासन भी जानते हुए अनजान बना हुआ है।जो अपराध को रोकने के बजाय अप्रत्यक्ष एंव रसूख के दबाब में कन्नी काटता नजर आ रहा है।पुलिस फायरिंग की घटनाओं को समान्य घटना मानते हुए अवेध हथियारो के उपयोग को गम्भीरता से नही ले रही है। जो भविष्य के लिए खतरा बन सकती है।