राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के कार्यक्रम उड़ान के लिए उदयपुरवाटी के व्याख्याताओं में भारी उत्साह
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) के द्वारा दिनांक 21 नवम्बर 2021 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम "उड़ान" के लिए उदयपुरवाटी ब्लॉक के रेसला कार्यकारिणी के सदस्यों ने उदयपुरवाटी के प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जाकर रेसला व्याख्याता साथियों एवं रेसला प्रधानाचार्यों से सम्पर्क करके सम्मान समारोह (उड़ान) में पूर्ण भागीदारी निभाते हुए 21 नवम्बर 2021 (रविवार) को कार्यक्रम स्थल झुंझुनू एकेडमी, विज्डम सिटी, झुंझुनू में पहुँचने के लिए आमंत्रण पत्र वितरित किये।
उदयपुरवाटी रेसला के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. तारा चन्द ओला (गुढ़ा बावनी) ने बताया कि "उड़ान" कार्यक्रम में सरकार द्वारा व्याख्याता साथियों के हितार्थ जो निर्णय लिए गए हैं उनके के लिए सरकार का धन्यवाद किया जाएगा एवं जो साथी अन्य जिलों से झुंझुनू में प्रमोशन, स्थानांतरण या सीधी भर्ती से नियुक्त हुए हैं तथा इस सत्र में सेवानिवृत्त होने वाले रेसला के व्याख्याता, इस सत्र में पदोन्नत होने वाले व्याख्याता एवं रेसला क लिए संघर्ष करने वाले साथियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भोजन, पानी, इत्यादि की व्यवस्था भी रहेगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रेसला उदयपुरवाटी ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. तारा चन्द ओला (गुढ़ा बावनी), सभाध्यक्ष श्री इन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार शर्मा, सचिव श्री राधाकृष्ण शर्मा, महामंत्री श्री शशी कुमार मीणा, महिला मंत्री डॉ. चांदकोर, अनीता आदि ने उदयपुरवाटी ब्लॉक के भोड़की, धमोरा, उदयपुरवाटी, छापोली, मण्डावरा,आदि समस्त विद्यालयों में पहुंचकर आमन्त्रण पत्र वितरित किये एवं सभी साथियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने हेतु प्रेरित करते हुए आग्रह किया। इस दौरान रेसला प्राध्यापकों में जोश एवं उत्साह दिखाई दिया।