प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत विधवा कमलेश को मिली दो लाख रुपये की राशि
डीग / भरतपुर/ पदम जैन
ड़ीग -8 अक्टूबर ड़ीग उप खंड के गाँव कोरेर में शुक्रवार को जब बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कोरेर के प्रबंधक कपिल शर्मा ने सरपंच देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में जमाकर्ता मृतक वीरपाल की लाभार्थी विधवा कमलेश निवासी कोरेर को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभान्वित करते हुए बीमा क्लेम की दो लाख की राशि का चेक सौपा तो खुशी से कमलेश की आँखे छलछला उठी।
ग्राम पंचायत कोरेर के सरपंच देवेंद्र सिंह ने बताया है कि कमलेश को इस योजना की जानकारी नहीं थी लेकिन सरपंच सिंह ने स्वयं उसके घर जाकर उसे इस योजना की जानकारी दी ।जिस पर कमलेश द्वारा बैंक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत क्लेम को लेकर क्लेम को लेकर आवेदन किया गया। इसके बाद बैंक द्धारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत उसके लिए 2 लाख रुपए की क्लेम राशि स्वीकृत की गई। वीमा क्लेम से मिली राशि से कमलेश को अपने कृषि कार्ड के माध्यम से बैंक से ली गई राशि को चुकाने में मदद मिली है। सरपंच सिंह का कहना है हम किसी के खोए हुए परिजन को तो वापिस नहीं ला सकते पर सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाकर उनकी मदद अवश्य कर सकते है।