अंगभंग व खेती करते समय हुई असामायिक मृत्यु पर राज्य सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी कृषक साथी योजनान्तर्गत 12 किसानों को 2250000 रुपए के चेक किए वितरित
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कृषि उपज मंडी समिति खैरथल की ओर से किसानों के अंग भंग व खेती करते समय हुई असामायिक मृत्यु पर राज्य सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी कृषक साथी योजना में गुरुवार को समिति के प्रशासक उप खंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने प्रभावित 13 किसानों के परिजनों को साढ़े बाइस लाख रुपए के चेक वितरित किए।
मंडी समिति सचिव सुरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि इस मौके पर धम्मो देवी पत्नी रामावतार ग्राम हमीरपुर,सरोज देवी पत्नी बुधराम ग्राम बालावास बानसूर,माली देवी पत्नी इन्द्राज ग्राम खुरदी तहसील कोटपुतली, अनिता पत्नी रामपाल ग्राम जैतपुर नीमराना,उषा देवी पत्नी राजेंद्र सिंह ग्राम मातोर मुंडावर, विक्रम सिंह पुत्र हीरालाल ग्राम खेड़की बहरोड़, सीमा पत्नी धर्मेन्द्र ग्राम खोहरी बहरोड़, मनीषा देवी पत्नी अशोक कुमार ग्राम गुनसार कोटकासिम, सुमित्रा पत्नी नरेन्द्र कुमार ग्राम माढ़न नीमराना, सुमन देवी पत्नी अमर सिंह ग्राम सियाखोह मुंडावर, रोहिताश्व पुत्र बालाराम ग्राम खिदरपुर तिजारा को परिवार में मृत्यु होने पर प्रत्येक को दो- दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। सैनी ने बताया कि अंग भंग के प्रकरणों में सुरेन्द्र पुत्र शिवराम ग्राम रानोठ मुंडावर को व जसवंत सिंह पुत्र भूपसिंह ग्राम रायपुर कोटकासिम को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के चेक दिए गए। इस मौके पर प्रशासक सहारण ने सचिव को निर्देशित किया कि उक्त कल्याणकारी योजना में किसानों को त्वरित गति से सहायता दिए जाने के लिए बैठक का आयोजन प्रतिमाह कराई जाए जिससे किसानों को समय पर लाभ मिल सके।