अज्ञात युवको ने बैंक में पैसे निकालने आए किसान के जेब से 50 हजार रुपये किए पार
भरतपुर,राजस्थान/ पदम चंद जैन
डीग (12 नबम्बर) डीग कस्बे की नई सड़क स्थित पीएनबी की शाखा में गुरुवार को अपने किसान क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपए निकालने आए एक किसान की जेब से दो अज्ञात युवक दिनदहाड़े 50 हजार रुपए पार करके ले गए ।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त युवकों की तलाश में जुटी है। पीएनबी शाखा डीग के व्यवस्थापक भगवान दास ने बताया है की गुरुवार की सुबह करीब साढे 11 बजे गांव खोहरी निवासी रिटायर्ड सैनिक रतन सिंह पुत्र नत्थी सिंह ने अपने किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकाले जोकि पाँच पांच सौ रुपये की तीन गड्डियां थी जो उसने बैंक में ही अपने कुर्ते की जेब में रखली यह सब वाकया उसके पास खड़े एक युवक और उसके दूसरे साथी जो बैंक के गेट पर खड़ा था उसने देख लिया जैसे ही रतन सिंह बैंक के गेट के पास पहुंचा गेट पर खड़ा युवक उसके सामने आ गया जिससे उसे वहीं रुकना पड़ा इसी दौरान पीछे से उसके दूसरे साथी ने तेजी से रतन सिंह के बगल में आकर उसकी कुर्ते की जेब से 50 हजार रुपए की एक गड्डी पार कर ली और दोनों युवक पैसों को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। बैंक से निकलने के बाद जब रतन सिंह ने कुर्ते की जेब में पैसे देखें तो एक गड्डी कम निकली लगभग 15 मिनट में वह वापिस बैंक पहुंचा और उसने शाखा प्रबंधक और स्टाफ को इसकी जानकारी दी जिस पर शाखा प्रबंधक भगवान दास ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने बैंक पहुंचकर मामले की जानकारी ली और बैंक के सीसी टीवी कैमरे से घटना के वक्त के फुटेज निकलवाए थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वह तो दोनों संदिग्ध युवकों की तलाश में जुटी है।