बेमौसम हुई बारिश ने खोली पालिका की पानी निकासी व्यवस्था की पोल
खटीक मोहल्ला और जय पैलेस के सामने भरा बारिश का पानी
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम् जैन) जहाँ एक ओर लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं । इसी बीच उपखंड क्षेत्र मंर मौसम ने अचानक पलटा खाया है जहाँ एकाएक गुरुवार की अपरान्ह आसमान में बादल छा गए और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई । वहीं बिजली कड़कने और बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे । पिछले सप्ताह से गर्मी पड़ रही थी जिससे तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली। हालाँकि इस गर्मी में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है ।
लेकिन अचानक आई इस बारिश ने पॉलिका की कस्बे में सफाई औऱ पानी की निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रखदी हैं। गुरुवार को एकाएक हुई बारिश से कस्बे के खटीक मोहल्ला औऱ बार्ड 5 में जय पैलेश से चमत्कारिक महादेव मंदिर तक आम रास्ते और घरों के आगे पानी भरने औऱ कीचड़ हो जाने के कारण इन क्षेत्रो में लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है बार्ड 5 की पार्षद सुशीला शर्मा औऱ भाजपा नेता नानक साखला ने पॉलिका प्रशासन से इन क्षेत्रो में बारिश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।