बेमौसम बारिश ने खोली घटिया निर्माण सामग्री की पोल अधिकारी देखते हुए भी कर रहे हैं अनदेखा
हादसे को न्योता दे रही है सड़क जिम्मेदार कौन व प्रशासन मौन..…
हनुमान चौराहे से रामगढ देहली रोड की घटिया निर्माण सामग्री से हो रहे निर्माण पोल पहली बारिश से खुली, हाइवे सडक से रात दिन निकलते अधिकारी !
अलवर (राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) अलवर - हनुमान चौराहे से लेकर रामगढ दिल्ली रोड पर हो रहे हाइवे सडक पर हो रहे घटिया सामग्री से निर्माण की पोल 2 दिनो से हो रही लगातार बारिश ने खोल दी । जब कि इस हाइवे सडक मार्ग से लाखों भारी वाहन व सवारीयो से भरे वाहन व अलवर जिले के उच्च अधिकारी भी रात दिन सडक से गुजरते जब कि आज औधोगिक क्षेत्र एम आई ऐ मे स्थित ई एस आई सी सरकारी अस्पताल में केन्द्र के श्रम व रोजगार मन्त्री राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जुली व अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल इसी रास्ते से गुजरे होगे
लेकिन घटिया निर्माण सामग्री से हुए निर्माण से बनी सडक जो पहली बारिश बने गड्ढे जमीन के अन्दर धँसी सडक जो प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों की मिली भक्ति साफ नजर आ रही है जिसके चलते जमीन के अन्दर धँसी सडक यह बयान कर रही है कि जमीन के नीचे पोली नजर आ रही है जहाँ टाईल जमाने से पहले खान के मलबे कि ठोस मरम्मत कर लगाई जाती लेकिन विभागीय अधिकारियों के ऐ ई एन व जे ई एन कि मिली भक्ति से आम जनता की मौत का सौदा कर रहे हैं जिनको आम जनता की जान कि परवाह नही है ।
आखिर कौन सुनेगा आम जनता का दर्द जो सडक दे आम जनता को हादसे होने का न्यौता ।