फसलों को कीटों से बचाने के लिए योद्धा प्लस दवा का करें इस्तेमाल, फिल्ड प्रर्दशनी में दी जानकारी
गुरला (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) सिंघपुर क्षेत्र के जयसिंघपुरा गांव मे बी.एच .एम. ऐग्रीजेनेटीक प्राइवेट लिमीटेड कम्पनी के द्वारा फिल्ड प्रदर्शनी कि गई । जिसमे किसानो को मक्का कि फसल मे सर्वाधिक नुकसान पहुचाने वाली लट फाल आर्मी वर्म के बारे मे बताया गया ।बी.एच.एम. कम्पनी के ऐरिया मेनेजर राज कुमार कुमावत ने बताया कि मक्का मे लगने वाली लट फाल आर्मी वर्म से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए बी.एच .एम. कम्पनी के प्रोडक्ट योद्धा प्लस को 25 एम.एल प्रति 16 लिटर कि टंकी के हिसाब से डालकर स्प्रै करने से लट से निजात पाया जा सकता है.व मक्का के अलावा भी सोयाबीन,कपास,उडद व मुंग कि फसल मे भी सर्वाधिक नुकसान पहुचाने वाला किट लट (ईल्ली) है किसान भाईयो ईन सभी फसलो मे लट से होने वाले नुकसान से निजात पाने के लिए बी.एच.एम. कम्पनी के योद्धा प्लस का स्प्रै करे।चोधरी कृषि सेवा केन्द्र के प्रोपराइटर किसन चोधरी ने भी फसलो मे लट के प्रकोप से होने वाले सर्वाधिक नुकसान से बचाव के लिए योद्धा प्लस का स्प्रै करने कि सलाह दि। संगोष्ठी मे किसान भवानी राम शर्मा , किशन लाल , मुलचन्द व BHM कम्पनी के डिस्टीब्युटर उदय लाल गाडरी मोजुद थे ।