बामन खेड़ी में हुआ 18+ वर्ग का वैक्सीनेशन, युवाओं में दिखा भारी उत्साह
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम बामन खेड़ी में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव वालों को वैक्सीनेशन लगाई गई। 18+ वेक्सीनेशन का शुक्रवार को आयोजन हुआ जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और करीब 55 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बमनीखेड़ा में कोरोना वेक्सीनेशन की द्वितीय डोज कोविसील्ड लगाई गई।इस अवसर पर गांव वालों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। गांव से दुलारी सैनी व पूजा सैनी, सुमन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। इस दौरान सुभाष चौधरी प्रदेश महामंत्री राजस्थान शिक्षक व स्टाफ साथी पदम चन्द शर्मा, उगराम मीना, भागचन्द गुप्ता,ज्योति शर्मा, रवि कुमार, विजय सिंह चौधरी, विजेन्द्र शर्मा मेडिकल टीम से हिमांशु पांडेय व पूनम जाट उपस्थित रहे। अखलेश कुमार सैनी ने समाज सेवा के रूप में कार्य किया।