वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित वरिष्ठ नागरिकों को लगे टीके
गोविन्दगढ़ (अलवर,राजस्थान) कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए वैक्सीनेशन कक्ष के बाहर भीड़ भाड़ देखी गई । कक्ष के एक तरफ रेवन्यू विभाग के कर्मचारीयो सहित तहसीलदार वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए इंतजार कर रहे थे तो दूसरी ओर 60 साल से अधिक वर्ष के वरिष्ठ नागरिक अपनी बारी के लिए कतार में खड़े थे। वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर पहली बार वैक्सीन लगाने को लेकर खास उत्साह झलक रहा था। पहली डोज लगाने पहुंचे वरिष्ठ नागरिक बेसब्री से अपनी बारी आने के लिए उत्सुक दिख रहे थे। काफी देर इंतजार करने के बाद परेशान हुए कुछ लोग स्वास्थ्यकर्मी से पूछने लगे कि अंदर गए लोगों को टीका लगकर आने में कितना समय लगेगा। स्वास्थ्यकर्मी ने उन्हें उनकी वैक्सीनेशन जल्द करवाने का आश्वासन दिया।
तहसीलदार सुरेश शर्मा ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा की डरने की जरूरत नहीं है सभी फ्रंट लाइनवर्कर्स को वैक्सीन लगवानी चाहिए । इसके साथ ही नायब तहसीलदार सहित पटवारियों सहित अन्य राजस्व कर्मियों ने भी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर टीका लगवाया