पीने के पानी को तरसे वामडा कालौनी के वाशिन्दे जलदाय विभाग नही दे रहा है ध्यान
बयाना भरतपुर
बयाना,22 सितम्बर। यहां के वामडा कालौनी इलाके में कई दिनो से नलो में पेयजल आपूर्ति नही आने से वहां के वाशिन्दे पानी एक एक बून्द के लिऐ तरस गऐ है। अब वह पानी कारोबारियो से महंगा पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। वामडा कालौनी निवासी गंगाराम पाराशर व काशीराम गुप्ता सहित अन्य नागरिको ने बताया है कि जलदाय विभाग की मनमानी व अधिकारियो की अनदेखी के चलते कालोनी में कई दिनो से नलो की पेयजल आपूर्ति बन्द पडी है। इस वावत कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियेा केा अवगत कराया गया है किन्तु अभी तक समस्या का कोई समाधान नही हो सका है। उन्होने बताया कि नागरिको के शोर शराब के बाद मंगलवार को एक ही समय नलो में पीने का पानी छोडा गया जो केवल इतना ही आया कि किसी की एक बाल्टी तो किसी ने दो बाल्टी ही पानी भर सके थे। उन्होने पेयजल आपूर्ति को सुचारू किये जाने की मांग की है। तथा सुचारू नही किये जाने की स्थिति में आन्दोलन किया जाऐगा।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,