वाराणसी कलक्टर कौशलराज शर्मा बोले सीताराम गुप्ता है आमजन के मददगार
वाराणसी को लुपिन ने भिजवाई इलैक्ट्रिक नेबुलाईजर व इलैक्ट्रिक जेसी कोरोना संक्रमण बचाव सामग्री
भरतपुर (राजस्थान/ रामचंद्र सैनी ) कोविड महामारी से मानव जीवन सुरक्षा को मददेनजर रख उत्तरप्रदेश प्रान्त स्थित तीर्थराज एवं आस्था की स्थली तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने वाराणसी जिला कलक्टर कौशलराज शर्मा की अभिशंषा पर इलैक्ट्रिक नैबुलाईजर व इलैक्ट्रिक स्टीमर स्वीकृत किए,जिन्हे भरतपुर से वाराणसी के लिए रवाना किया और उक्त राहत सामग्री को प्राप्त करते ही वाराणसी जिला कलकटर कौशलराज शर्मा ने कहा कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता आमजन के मददगार है,इनकी सोच,विचार एवं कार्यशैली अति-उत्तम है,ये जहां भी मदद करते है,बिना भेदभाव के करते है और जिसकी देश-विदेश में सभी लोग सराहना करते है और इन्हे आमजन का मददगार एवं मसीहा बताते है। उन्होने बताया कि कोविड-19 महामारी से मानव जीवन सुरक्षा को दूरभाष पर वाराणसी के लोगों को राहत सामग्री का आग्रह किया,उन्होने वाराणसी के लिए 500 इलैक्ट्रिक नैबुलाईजर व 500 इलैक्ट्रिक स्टीमर भेज दिए। जिनसे वाराणसी के लोगों को बहुत प्रकार की राहत मिलेगी। लुपिन संस्थान के अधिषाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि वाराणसी के जिला कलक्टर कौशलराज शर्मा ने पत्र लिखकर आग्रह किया था कि जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है जिनके इलाज के लिये इलैक्ट्रिक नैबुलाईजर एवं इलैक्ट्रिक स्टीमर की आवष्यकता है जिस पर संस्था द्वारा 500 इलैक्ट्रिक नैबुलाईजर एवं 500 इलैक्ट्रिक स्टीमर भिजवा दिये गये हैं जिनका उपयोग कोरोना संक्रमित रोगियों के लिये किया जा रहा है।