ओवरलोडिंग वाहनों से वसूली का वीडियो हो रहा वायरल, कामां की केपी ड्रेन पर स्थित पुलिस चौकी का बताया जा रहा वीडियो
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) मेवात में ओवरलोड वाहनों से वसूली के मामले कोई नए नहीं है। पुलिस और परिवहन विभाग की शह पर खुलेआम क्षेत्र में ओवरलोड वाहन मुख्य मार्गों पर दौड़ते देखे जा सकते हैं। इन दिनों ओवरलोड वाहनों से वसूली किए जाने का एक वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहे ओवरलोड वाहनों से 2500 रुपए वसूलने की बात का भी जिक्र आ रहा है। वीडियो कामां के केपी ड्रेन पर स्थित पुलिस चौकी के समीप का बताया जा रहा है। हालांकि ज़ी एक्सप्रेस न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वायरल हो रहे वीडियो में ड्रेन पर ओवरलोड खड़े ट्रेक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतार नजर आ रही है। आसपास ड्रेन से पानी खींचने के लिए चल रहे पंपसेट की आवाज भी आ रही है। वीडियो में वाहनों से वसूली के संबंध में एक जना पूछता है तो उसे बताया जाता है कि 2500 रुपए ले लिए।
बताया जा रहा है कि इस रास्ते से होकर बड़े पैमाने में ओवरलोड टे्रक्टर-ट्रॉली दिन-रात गुजरते हैं। जो सुनहेरा की तरफ से तो पत्थर भरकर लाते हैं और कामां की तरफ से बजरी, गिट्टी का ओवरलोड परिवहन करते हैं। दर्जनों की संख्या में चल रहे इन टे्रक्टर-ट्रॉलियों के बेरोकटोक आवागमन के लिए इन्हें मंथली चुकानी पड़ती है। जिसकी ताजा रेट 2500 रुपए मासिक बताई गई है। जिसके चलते बिना नंबरी ओवरलोड वाहनों को नजर अंदाज किया जा रहा है। उक्त वीडियो के वायरल होने के बाद ओवरलोड वाहनों से की जा रही वसूली की इलाके में खूब चर्चाएं हैं। ऐसे में अब इस रास्ते में स्थापित की गई उक्त पुलिस चौकी की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है।
- प्रदीप कुमार यादव (सीओ कामां) का कहना है कि- विडियोको लेकर थानाधिकारी को निर्देश देकर तत्काल प्रभाव जौच करके रिर्पोट पेश करने को कहॉ लिप्त कर्मी के खिलाफ कार्रवाही की जावेगी।