ग्राम विकास अधिकारियों ने दिया एसडीएम और विकास अधिकारी को ज्ञापन
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ग्राम विकास अधिकारी संघ शाखा ड़ीग के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कोरेर और ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता के नेतृत्व में एसडीएम हेमंत कुमार और विकास अधिकारी बबली राम जाट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर ग्राम विकास अधिकारियों की मांगो का तत्काल निराकरण करने की मांग की है।
ज्ञापन में ग्राम विकास अधिकारी संबर्ग की वेतन विसंगति, ग्राम विकास अधिकारीओ के 400 पदों पर भर्ती, जिला केडर परिवर्तन नीति, 5 वर्षों से लंबित पदों पर पदोन्नति, कैडर स्ट्रैशन, एवं नो लिखित समझौतों को लागू करवाने तथा पंचायत स्तर की विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार द्वारा इस दिशा में बरते जा रहे उपेक्षा पूर्ण रवैये को लेकर प्रदेश के 10 हजार विकास अधिकारियों में भारी रोष और असंतोष व्याप्त है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है की यदि सरकार द्धारा उक्त मांगों पर तत्काल सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो ग्राम विकास अधिकारी माह मई में स्थगित किए गए आंदोलन को पुनः शुरू करने को मजबूर होंगे।