पंचायत समिति कार्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बावजूद भी लागू नहीं करने से परेशान ग्राम विकास अधिकारी संघ रामगढ़ द्वारा पंचायत समिति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया और मुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम विकास अधिकारी संघ रामगढ़ के पदाधिकारी अनिल गौड़ ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की विभिन्न मांगे जैसे वेतन विसंगति ,4000 रिक्त पदों पर भर्ती, जिला कैडर परिवर्तन नीति, 5 वर्षों से लंबित पदोन्नति केडर स्ट्रैंथन एवं नौ लिखित समझौतों को लागू कराने एवं पंचायत स्तर की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने को लेकर प्रदेश संघ पिछले 2 वर्षों से शासन एवं सरकार के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर रहा है। हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश के बावजूद भी विभाग की उदासीनता एवं अपेक्षात्मक रवैया अपनाया जा रहा है। जबकि हमारे द्वारा कोरोना काल में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ वहन किया गया। और कोरोना महामारी के कारण हमारे 12 साथी काल का ग्रास बन गए उसके बावजूद भी हम सब ने हिम्मत नहीं आ रही और अपने कर्तव्य का पालन करते रहे उसके बावजूद भी सरकार एवं शासन हमारी मांगो एवं समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है हमारी सरकार से मांग है कि हमारी मांगों एवं समस्याओं कौशिक निदान करें अन्यथा मई माह में स्थगित किया गया आंदोलन फिर से करना पड़ेगा।