सकट मे ग्राम स्तरीय कोरोना समिति की बैठक हुई आयोजित, चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का दिया लक्ष्य
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सकट में शनिवार को ग्राम स्तरीय कोरोना समिति के सदस्यों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण की प्रथम व द्वितीय लहर में 1 मार्च 2021 में मृत व्यक्ति के परिवार के संबंध में सर्वे किया जावे साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व पालनहार रिपोर्ट तैयार की जावे
बैठक के दौरान 45 प्लस व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य 100% प्राप्त करने व 12 जून को आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन शिविर के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने की बात कही गई। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी व्याख्याता रतन लाल मीणा गुरु सहाय सैनी गंगा राम मीणा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक चुन्नी लाल मीणा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिंकी पाराशर रामपति मीणा अनोखी मीणा गुड्डी मीणा सहित अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा