महिला के कोरोना पॉजिटिव आने पर पुलिस द्वारा गांव की सीमा को किया सील
भीलवाड़ा जिले के गाडरमाला ग्राम मे सफाई कर्मी का परिवार गुजरात से अपने गांव पहूंचा तो गाडरमाला मे कोरोना ईगल कर्मचारी व प्रिंसीपल रमेश चन्द्र शर्मा ने उनको भीलवाङा चैक करवाया चैक रिपोर्ट मे एक महिला पोजिटिव आने पर गाँव मेंअफरा तफरी मच गयी कारोंई थाना प्रभारी सहदेव मीणा मय जाब्ते सहित तत्काल गाडरमाला पहुंचे ओर बाजार बंद करवाकर एक आकस्मिक बैठक ग्राम के गणमान्य नागरिक बन्धुओ के साथ की गयी बैठक मे इस महामारी से बचाव हेतु गांव मे प्रवेश की चारो ओर से सीमाये सील की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये इस मौके पर उपस्थित सुखलालअजमेरा प्रतिपक्ष के नेता बद्री लाल जाट कांग्रेस ईकाई अध्यक्ष शंकरसिंह राठौङ शिव शर्मा पूर्व उप सरपंच सुमन कौशिक मनोहर शर्मा कालूलाल कीर सुरेश खटीक मनोहर शर्मा नरेश अग्रवाल ओर उपस्थित ग्राम के गणमान्य नागरिक बन्धु ओ ने बाजार बंद रखने सोशियल डिसटेंस बनाई रखने ओर सरकार के नियमो की पालना करते हुये इस महामारी से निपटने की हिदायत दी ओर ईकाई अध्यक्ष राठौङ ने अपनी स्वयं की जेसीबी मंगवा कर एक बाई पास जो गांव से बाहर जाने के लिए सफाई करवाई गयी ताकी बाहरी आदमियों का गांव के अंदर प्रवेश ना हो पाए इसके चलते उनके लिए अलग रास्ता बनाया गया और कारोई थाना से पेट प्रभारी अशोक विश्नोई पंचायत सचिव एवं करुणा संयोजक अंकित शर्मा एवं कोरोना फाइटर एवं प्रशासनिक अधिकारी शंकर लाल शर्मा नायब तहसीलदार भामाशाह शंकर सिंह राठौड़ आदि ने गांव की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी सीमाओं को सील किया और लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट