दुधारू पशु चोरी कर हरियाणा ले जा रहे आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा l पिकअप छोड़ तीन तस्कर फरार
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव से दुधारू आवारा पशुओं को तस्करी कर हरियाणा ले जाने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पिकअप वाहन सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है ग्रामीणों ने देर रात घर से चोरी कर हरियाणा ले जा रही तीन भैंस भी पिक अप से बरामद कर ली है इस बीच पशु चोरी के आरोप में पकड़े गए सिरमोर गांव के ही आरोपी सैकुल उर्फ दल्ला पुत्र नवाब खान जाति मेव उम्र 20 वर्ष के 3 साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए
मंगलवार सुबह ग्रामीणों के साथ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने रामगढ़ थाना पहुंचा जुम्मे खां पुत्र भम्बल निवासी सिरमोर के अनुसार सोमवार रात करीब 2:00 बजे पशुओं की आहट की आवाज से जाग गया देखा तो घर में बंधी तीन दुधारू भैंस गायब मिली लाखों रुपए कीमत के पशुओं के गायब होने पर बाइक से तलाशी पर निकले ग्रामीणों ने हरियाणा नंबर पिकअप में पशुओं को देखा इस बीच तीन आरोपी पिकअप में से उतर कर फरार हो गए जबकि पिकअप के चालक ग्राम सिरमौर के ही सैकुल उर्फ दल्ला पुत्र नवाब खां को ग्रामीणों ने पकड़ लिया सूचना पर रात 3:30 बजे मौके पर पुलिस मैं पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया व पशु चोरी व तस्करी के काम भी जा रही पिकअप को बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है
लंबे समय से कर रहा था पशु चोरी:-
ग्रामीण जुम्मा खान के अनुसार पकड़ा गया गांव का ही सेकुलर गिरोह के साथ लंबे समय से पशुओं की चोरी कर हरियाणा भेज रहा था सैकुल स्वयं क्षेत्र के गांव में घरों में घूमकर पशुओं रेकी करता है और रात में गिरोह के लोगों को वाहन सहित बुलाकर पशुओं को चोरी कर हरियाणा ले जाकर बेच देते हैं
दर्जनों आवारा बछड़े गायब :-
ग्रामीणों ने बताया कि सिरमौर सहित समीपवर्ती ग्रामों से आवारा घूमने वाले दर्जनों बछड़े वंदे गोवंश पिछले कुछ दिनों में गायब हो गए हैं जिनके गायब के सैकुल से पशुओं के गायब होने का सच सबके सामने आ गया