भैंस चोरी करते बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा)
कामां कस्बे में आए दिन बढ़ती जा रही हैं चोरी और लूटपाट की घटनाएं चोरी और लूटपाट की घटनाओं पर कामा थाना पुलिस नजर आ रही है फेल बीते दिनों से कामा कस्बे के गांव सुनहरा में दिखाई दे रहा है चोरों का भारी आतंक जिससे ग्रामीण हैं परेशान जी रहे हैं दहशत में कल देर रात गांव सुनहरा से एक भैंस और एक भैंसा चोरी हो गया चोरी करते समय मौके पर ही एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और कामा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया कामा थाना पुलिस की पुलिस गैस चलने के बावजूद भी कामा क्षेत्र में आए दिन बढ़ती जा रही चोरी की घटनाएं आमजन में वह का माहौल पैदा करती नजर आ रही है जिसे लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने पर पहुंचे और चोरी की घटनाओं को लेकर थाना अधिकारी कमरुद्दीन खान को बताया।
चोरी की सूचना पर कामा थाना पुलिस जांच में जुट गई और जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा कमरुद्दीन खान ने बताया कि कुछ लोग गांव में इस प्रकार की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिन्हें हमने चिन्हित कर लिया है जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।