डिएपी खाद वितरण में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, तहसीलदार ने की समझाइश
मंगलवार को पंचायत मुख्यालय से टोकन लेने के बाद मिलेगा डिएपी खाद
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) कस्बे में अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर स्थित किसान खाद बीज भंडार नामक फर्म पर सुबह करीब दस बजे डिएपी खाद वितरण को लेकर मौके पर मौजूद कस्बा क्षेत्र सहित आस पास क्षेत्र के ग्रामीणों ने संचालक पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने की सुचना पर मौके पर पहुंचे बहरोड़ तहसीलदार अनील कुमार, बहरोड़ थाना के एएसआई चंद्रमणी, चेतक पायलेट राजेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस के जवानों को ग्रामीणों ने बताया कि टोकन वितरण के बाद संचालक द्वारा चहेतों को डिएपी खाद का कट्टा दिया जा रहा है। हम लोग सुबह से लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं। वहीं दुकान संचालक ने इस बात से इंकार किया। तो ग्रामीणों का हंगामा बढ गया। बहरोड़ तहसीलदार अनील कुमार ए़ंव थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश का प्रयास किया। ग्रामीणों के नहीं मानने, बहरोड़ में हार्डकोर अपराधी की पेशी में व्यस्त प्रशासन के कारण मौके पर दुकान को बंद करवा कर संचालक को मंगलवार सुबह पंचायत मुख्यालय से टोकन देकर डिएपी खाद वितरण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणों की उमड़ी भीड के कारण कुछ समय के लिए राजमार्ग बाधित रहा।
वायरल आडियो रहा चर्चा का विषय- डिएपी खाद वितरण में धांधली को लेकर ग्राम पंचायत बर्डोद के वार्ड पंच मनफूल सैनी द्वारा कृषि पर्यवेक्षक पूनम को धांधली की शिकायत करने,ए़ंव ग्रामीणों को हो रही परेशानी के बारे में फोन करने पर प्रमोद कुमार,ए़ंव कृष्ण कुमार से हुई नोंक-झोंक का आडियो सोशल मीडिया पर दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।