जगदीशपुरा में ट्यूबवैल की नई मोटर, केबिल व पाइपलाइन देने के लिए ग्रामीणों ने सरपंच को दिया ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) बाघोली क्षेत्र कि पापड़ा पंचायत के जगदीशपुरा गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर बंद पड़े ट्यूबवैल की नई मोटर, केबिल व पाइप लाइन देने की मांग को लेकर सरपंच संगीता यादव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि जगदीशपुरा में काटली नदी के पास दो ट्यूबवैल लगे हुए। एक टयूबवैल 2017 से बंद पड़ा है। उसको चालू करने के लिए नई मोटर व 1400 फीट केबिल की आवश्यकता है। एक टयूबवैल का जलस्तर नीचे चला जाने से पानी की सप्लाई की आपूर्ति नहीं हो रही है। जगदीशपुरा में पानी सप्लाई की आबादी 1500 की है। वहीं कुछ घरों में पानी सप्लाई नहीं हो रहीं हैं। उसके लिए 800 फीट पाइप लाइन की हो सकता है। पाइपलाइन मिल जाए तो उनके भी पानी सप्लाई का स्थाई समाधान हो सकता है। ज्ञापन देने वाले के हस्ताक्षर सीताराम सैनी , कुमार वर्मा, बनवारी लाल, गिरधारी लाल, करनाराम ,दिनेश सैनी, बलाराम, राजेश, नागरमल, मनोहर, शीशपाल, जमन लाल, सतपाल, किशोर, महावीर , यादराम सहित सैकड़ों लोग शामिल है।