क्षेत्र में अच्छी बारिश व खुशहाली के लिए ग्रामीणों ने किया हवन यज्ञ व भंडारा

Aug 10, 2021 - 22:11
 0
क्षेत्र में अच्छी बारिश व खुशहाली के लिए ग्रामीणों ने किया हवन यज्ञ व भंडारा

सकट (अलवर,राजस्थान) कस्बे की सीनियर स्कूल के सामने चौथ माता मेला मैदान के पास स्थित श्री जौरार बाबा के स्थान पर मंगलवार को ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र में अच्छी बारिश  सुख समृद्धि वह खुशहाली के साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया। ग्रामीण नंदलाल यादव व मोतीलाल लाटा ने बताया कि हवन यज्ञ कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व ग्रामीणों द्वारा ध्वज यात्रा निकाली गई। जो कस्बे के बांके बिहारी महाराज मंदिर से शुरू होकर गांव के सीताराम जी महाराज मंदिर बावड़ी वाले हनुमान जी महाराज मंदिर चतुर्भुज नाथ महाराज मंदिर, थाई वाले हनुमान जी महाराज मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर सीताराम जी मंदिर चामुंडा माता मंदिर गांव वाला बाबा मंदिर होते हुए। कार्यक्रम स्थल श्री जौरार बाबा के स्थान पर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान गांव के सभी मंदिरों में आरती के साथ ध्वज यात्रा का स्वागत किया गया। ध्वज यात्रा के जौरार बाबा के स्थान पर पहुंचने के बाद सकट गांव के पं जगदीश जैमन व पं महेश चंद जैमन ने विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच गणेश पूजन के साथ हवन यज्ञ का कार्यक्रम शुरू किया गया ‌इस मौके पर ग्रामीणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ  यज्ञ वेदी में शुद्ध गाय के घी वह हवन सामग्री की आहुतियां डालकर भगवान इंद्र से क्षेत्र में अच्छी बारिश करने व क्षेत्र की खुशहाली के साथ ही सुख समृद्धि वह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के अंत में हवन यज्ञ में पूर्णाहुति देखकर वह भगवान की आरती करके भंडारे का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को पंगत में बैठा कर भंडारे की प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं को सुगंधित फूलों से सजाया गया। इस मौके पर रामजीलाल मीणा, महादेवा मीणा, छोटेलाल मीणा, जय लाल मीणा, विजेंद्र मीणा, कालूराम मीणा, मोती लाटा, सुदामा मीणा, रामकेश मीणा, बबलू पांडे, गिर्राज सैनी, कैलाश यादव, पं विनोद शास्त्री, राजेंद्र मीणा, कल्याण सहाय पंच, बाबूलाल चौबे, नंदा यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

  •  संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................