बावड़ी का जीर्णोद्धार कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
अलवर,राजस्थान / राजेंद्र मीणा
सकट (27 नवंबर) सकट गांव की प्राचीन बावड़ी का जीर्णोद्धार कार्य करवाने लिए सकट गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा के नेतृत्व में थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया कि गांव सकट के वार्ड नंबर 11 में सड़क के किनारे 4 मंजिला प्राचीन बावड़ी स्थित है। जो लगभग 200 से 300 वर्ष पुरानी है। बावड़ी परिसर में बावड़ी की तिबारा वह पीछे कुआं बना हुआ है। बावड़ी के प्रवेश द्वार में बाये और शिव मंदिर बना हुआ है। बावड़ी परिसर की दीवारें सीढ़ीयां तिबारा वह कुआं आदि क्षतिग्रस्त है। बावड़ी में वर्तमान में पानी नहीं है। वह गाद भरी हुई है। अतः ग्रामीणों ने बावड़ी की मरमत व जीर्णोद्धार करवाने की मांग की है। ताकि गांव की प्राचीन व ऐतिहासिक पूरामहत्व की संपदा बच सके। विधायक को ज्ञापन सौंपने की मौके पर पूर्व वार्ड पंच रामकरण सैनी, घासी राम पंच, गोपाल प्रसाद लाटा, रामस्वरूप बाबूजी, डॉ कमल किशोर शेट्टी, रामकेश मीणा, जय किशन मीणा, बाबूलाल चौबे, रघुनाथ मीणा, बिरजू सैनी, राजेंद्र मीणा, ललित मोहन धाकड़, मदन लाल मीणा, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।