नव चयनित आरएएस दलीप का ग्रामीणों ने किया स्वागत
अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र के गूंतीं गांव के सामान्य किसान परिवार से जन्मे दलीप ने (16) वर्ष नेवी में सेवा देने के बाद थर्ड ग्रेड,सेकेंड ग्रेड ओर फिर फर्स्ट ग्रेड टीचर रहते हुए आरएएस में चयन हुआ।मंगलवार को ग्रामीणों की ओर से दलीप का फूल मालाओं व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।इस दौरान दलीप ने बताया कि आज मैं जो कुछ भी आप सबके आशीर्वाद व प्यार से सम्भव हुआ है।मेरे जीवन की प्रारम्भिक शिक्षा मैंने अपने बड़े भाई से ग्रहण की है।उन्होंने मुझे हमेशा प्रगति के मार्ग पर चलना सिखाया।भाई का अपने प्रति बचपन के प्रेम को बताते हुए भावक हो गए।उन्होंने बताया कि आज ग्रामवासियों ने मेरा इतना जोरदार स्वागत किया है। मैं हमेशा गाँव के प्रति हर एक कार्यो के लिए तैयार रहूंगा।मेरे युवा साथियों को साथ लेकर चलूंगा व उनकी हर सम्भव मदद करूँगा। साथ ही गाँव से एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर पद पर विकास मीणा व इनकमटैक्स पद पर योगेश मीणा का चयन होने पर उनका भी स्वागत किया गया।इस दौरान ग्राम सरपंच अनिल मीणा,पूर्व सरपंच अशोक यादव, सुनील प्रवक्ता, रोहिताश्व यादव, लालाराम यादव, छाजूराम पंच, बाबूलाल यादव, विशाल यादव, रिंकेश यादव, राधेश्याम मीणा, लालाराम धानक, आनन्द मास्टर, कंवसिंह मास्टर, राहुल यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- योगेश शर्मा