ग्रामीणों ने की प्रकृति से खुशहाली की कामना
थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ रामभरोस मीणा) थानागाजी निकटवर्ती ग्राम हींसला (घाटा) के हनुमान मंदिर में आज एल पी एस विकास संस्थान द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण व अधिक से अधिक वृक्षारोपण को लेकर जन चर्चा ये करने के साथ ही पेड़ों के रक्षा सुत्र बांध कर खुशहाली की मांग की। संस्थान के निदेशक व प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने ग्रामीणों को बताया कि पेड़ हमें खुशहाली के साथ जीवन जीने को प्राण वायु देते हैं, हमें इनकी रक्षा करनी चाहिए।
राजकीय महाविद्यालय थानागाजी के प्रो.राम प्रताप मीणा ने कहां की वृक्षों से सम्रद्धि आती हैं, जहां अधिक वनस्पति होगी वहां की अर्थव्यवस्था भी मजबुत होती हैं इसलिए हमें प्राकृतिक वनस्पति की रक्षा के साथ नये पौधें लगाना चाहिए। वरिष्ट अध्यापक रघुवीर प्रसाद मीणा, विजेन्द्र योगी, लोकेश योगी, विजेन्द्र जांगिड़, भगवानों गुर्जर, अशोक,बाबुलाल सहित अनेकों ग्रामीणों, बुजुर्गो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।