विमुक्त घुमंतु ,अर्ध घुमंतु (डीएनटी) प्रकोष्ठ द्वारा पांच सूत्रीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा 23 सितंबर भाजपा विमुक्त घुमंतु ,अर्ध घुमंतु प्रकोष्ठ (डीएनटी) ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर को 5 सूत्रीय मांग पत्र पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि डीएनटी वर्ग भीलवाड़ा के राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को संतुष्ट कर लाभान्वित कराने के 5 सूत्रीय मांगो पर चर्चा की डीएनटी प्रकोष्ठ संयोजक राजकुमार मलावत के नेतृत्व में डीएनटी जातियों का सर्वे कराकर पट्टे आमंत्रित किए जाए ,डीएनटी प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी किए जाए
जोदडास घुमंतु योजना में आवंटित भूखंड का कब्जा दिया जाए, जोधडास में लोगों द्वारा कर्ज लेकर घर बनाए गए हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना में जोड़कर उसका लाभ दिलाया जाए लोकसभा चुनाव से पूर्व की एक घोषणा पत्र में वादे के अनुसार नगर विकास एवं आवासीय विभाग में संयुक्त शासन सचिव के द्वारा परिपत्र जारी करने के बावजूद सरकार की डीएनटी जातियों के कल्याण की योजना पर कोई अमल नहीं किया गया जिस पर जल्द से जल्द अमल किया जाए ज्ञापन देने में भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, किसान मोर्चा महामंत्री गोवर्धन सिह कटार , जिला कार्यालय सहप्रभारी जगदीश सेन ,भागचंद झाझावत ,राजकुमार बागरिया ,श्रवण नाथ, संजय नाथ भागवत नाथ मदन बंजारा ,गोलू बंजारा, छोटू कालबेलिया पप्पू कालबेलिया, लक्ष्मण नाथ , रूपमल कालबेलिया, राजू बंजारा सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता, पदाधिकारी परिवार जन उपस्थित थे