कुंडला गांव में भागवत कथा समापन पर कथा का सार सुनाया
सकट (अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत कुंडला के बीचला गुवाड़ा में स्थित ठाकुर जी महाराज मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन पूर्णाहुति के साथ हुआ। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा हवन व भंडारा आयोजित किया गया। सरपंच राजेश कुमार बैरवा ने बताया कि कथा समापन के मौके पर वृंदावन के कथावाचक पं उदय सिंह शास्त्री के द्वारा कथा उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण कृष्ण सुदामा की मित्रता की कथा सुनाने के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का सार सुनाया व इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण व राधा जी की जीवंत झांकी सजाई गई। साथ ही कथा समापन के मौके पर आयोजित हरि कीर्तन दंगल कार्यक्रम में हिनौटी की सूरदास एंड पार्टी व टहटडा की पार्टी के कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण सुदामा शिव जी व राजा भर्तृहरि सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र आदि देवी-देवताओं की धार्मिका वह पौराणिक कथाओं का वर्णन गायन के माध्यम से किया गया। वही इस मौके पर आयोजित भंडारे में गांव कुंडला सहित आसपास के अन्य गांव के लोगों ने पहुंच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा, राकेश बीरपुर, पूरणमल टीपूडा, झब्बू राम मीणा, बंसी राम, रामजीवन, रामफूल, रामपाल, कैलाश, रामजीलाल, रामस्वरूप, राजू, नानकराम, टुडा राम, रामकिशोर, रामकरण, ताराचंद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट