विश्व इंजीनियरिंग दिवस 2024 “एक सतत विकास के लिए इंजीनियरिंग समाधान”
अलवर ,राजस्थान
अल्ट्राटेक सीमेंट और इंस्टीटूशन ऑफ़ इंजिनियर्स ( इंडिया ), अलवर द्वारा विश्व इंजीनियरिंग दिवस 2024 “एक सतत विकास के लिए इंजीनियरिंग समाधान" विषय को ध्यान में रखते हुए विश्व इंजीनियरिंग दिवस मनाया गया | इस उपलक्ष पर इंजीनियर भवन, वैशाली नगर, अलवर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुप्रीटेंडेंट इंजी. जेवीवीएनएल, अलवर श्री सुधीर पांडे उपस्थित रहे । इस दौरान इंजी. एस.सी जोशी, इंजी.अशोक मेठी, इंजी. जी. एस सहगल, इंजी. राजदीप शर्मा व अन्य इंजिनियर के द्वारा भारत रत्न सर एम.वी विश्वेश्वरैया की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभाराम किया।
इस दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट के राजस्थान प्रमुख गिरीश भारद्वाज द्वारा "एक सतत विश्व के लिए इंजीनियरिंग समाधान है" विषय जलवायु परिवर्तन, गरीबी और असमानता जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए नवीन समाधान विकसित करने में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का मंच संचालन अल्ट्राटेक सीमेंट अलवर के तकनीकी अधिकारी प्रकाश चौधरी व इंजी. पंकज तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंजी. सी.पी गुप्ता, इंजी. आर. सी. एल शर्मा, इंजी. पावन शर्मा, इंजी. एस एस यादव, इंजी. एम एल यादव, गुनिश इत्यादि इंजिनियर उपास्थित रहे।