गोविंदगढ़ नगरपालिका में मनरेगा का कार्य हुआ प्रारंभ
गोविन्दगढ़ ( अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ नगरपालिका में इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत आज मनरेगा का कार्य प्रारंभ किया गया । अब ग्राम पंचायत की तर्ज पर यहां गारटेंड रोजगार मिलेगा। जिसके तहत आज किला स्थित खाई की खुदाई में करीब 100 के लगभग मनरेगा मजदूरों ने कार्य किया व मीना मोहल्ला स्थित श्मशान घाट में सफाई का कार्य 20 मनरेगा मजदूरों के द्वारा किया गया एवं सीकरी रोड स्थित झोड़ी के समीप कब्रिस्तान में 20 मनरेगा मजदूरों ने कार्य किया
योजना के तहत गोविन्दगढ़ सीमा में पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्य, जल संरक्षण संबंधी कार्य, स्वच्छता एवं सेनिटेशन संबंधी कार्य, कस्बे में पार्किंग स्थल का रखरखाव और देखरेख, सेवा संबंधी कार्य, इनके अलावा नगरीय निकायों व सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा, फेंसिंग, चारदीवारी व राज्य सरकार की ओर से अनुमत जैसे कई कार्यों को शामिल किया गया है। इस दौरान चेयरमैन उर्मिला अजय मेठी, कार्यवाहक EO विनोद कुमार मीणा,JEN सुनीलदत्त ,JTA राजेश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे