जोधपुर शादी समारोह में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद बानसूर एसडीएम अलर्ट: मैरिज गार्डन, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों की ली बैठक
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ गोपाल कृष्ण) बानसूर उपखंड कार्यालय पर आज एसडीएम राहुल सैनी ने जोधपुर में शादी समारोह में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर बैठक की। बैठक में मैरिज गार्डन, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों ने हिस्सा लिया।
एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि जिला कलक्टर अलवर के निर्देश पर जोधुपर जिले में गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण घटित हुई दुर्घटना को लेकर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एसडीएम कार्यालय पर बानसूर में संचालित मैरिज होम, होटल, रेस्टोरेन्ट, पैट्रोल पम्प और कैटर्स संचालकों की बैठक ली गई। बैठक में एसडीएम ने विवाह स्थल, समारोह स्थल, होटल, रेस्टोरेन्ट, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग किये जा रहे व्यवसायिक एल.पी.जी. गैस सिलेण्डरों के सत्यापन, एल.पी.जी. गैस सिलेण्डरों के अवैध भण्डारण और दुरुपयोग व अग्निशमन यंत्रों की सुनिश्चिता को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि जोधपुर में एक शादी समारोह में अपने दर्दनाक हादसे को लेकर आज बानसूर के सभी मैरिज गार्डन होटल रेस्टोरेंट संचालकों से बैठक कर आगे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।