छापोली में 1350 करोड़ की स्वीकृत कुंभाराम लिफ्ट पेयजल योजना को चालू कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन
पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
चौफुल्या चंवरा में 24 वे दिन भी यमुना नहर योजना समझौता को लागू करने व 1350 करोड़ रुपए की कुम्भा राम पेयजल लिफ्ट योजना का काम चालू करने को लेकर 24 वे दिन भी चंवरा चौफुल्या में धरना प्रदर्शन ज़ारी।
इस अभियान को आमजन अभियान बनाने की कड़ी में आज छापोली में होल्दार शिशुपाल गुर्जर की अध्यक्षता में 1350करोड योजना को चालू करने बाबत दर्जनों महिलाओं ने किया जमकर प्रदर्शन, शिशुपाल ने कहा है कि पानी हमारा अधिकार है इसे लेकर रहेंगे। इसी दौरान उपस्थित के के सैनी ने कहा कि कुम्भा राम लिफ्ट योजना खेतड़ी के समस्त क्षेत्र में में पेयजल सप्लाई हो रहा है, सरकार ने आलरेडी 1350करोड रू स्वीकृत कर रखे हैं,इसे जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने की जरूरत है। इसी तरह यमुना नहर समझौता को भी जारी किया जावें। दोनों योजनाएं चालू होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। संघर्ष समिति अध्यक्ष नथू राम ने भी संबोधित कर मांगे पूरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखे जाने का ऐलान किया।
इस दौरान भूरा राम,बिरधी चंद,बनवारी,लाल चंद, रोहिताश,मनकोरी देवी,किस्तुरी,सुमित्रा देवी,सुमन,सुगंधी ,सुधा, संतोषी,तिजा आची देवी, कविता आदि दर्जनों औरतों ने मटका लेकर पानी की मांग हेतु प्रदर्शन किया गया।