स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का बर्डोद में हुआ विमोचन
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारियों की याद में कस्बा बर्डोद स्थित सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल बर्डोद में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले पंचम विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन अस्पताल परिसर में शनिवार को अस्पताल के उपनिदेशक महिला चिकित्सक डॉक्टर सपना गोदारा ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र18 से 65 वर्ष के बीच हो रक्तदान कर सकता है। इससे हार्ड अटैक और कोलेस्ट्रॉल जैसी कई समस्याओं में फायदा होता है।आपके इस छोटे से प्रयास से किसी जरूरतमंद का जीवन बच सकता है।आपकी ओर से डोनेट ब्लड दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति,गर्भवती महिला,थैलेसीमिया और अन्य गंभीर रूप से बीमार लोगों का जीवन बचाने में मददगार बन सकता है।रक्तदान शिविर आयोजन समिति के संयोजक कुलदीप चौधरी ने बताया कि रक्तदान शिविर 25 दिसंबर शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। क्षेत्र के आसपास के गांवों में रक्तदान जागरूकता को लेकर जनसंपर्क किया जा रहा है। रक्तदान शिविर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालन की जाएगी।शिविर में रक्तदान के लिए आने वाले सभी युवाओं से मास्क लगाकर आने की अपील की गई है!इस मौके पर डॉक्टर संदीप यादव,डॉ मीनाक्षी यादव,डॉक्टर रितेश यादव, रणसिंह मीणा पूर्व पंच,गजेंद्र चौधरी,मोहित सैनी,नवीन चौधरी, संजय जाट,जितेंद्र यादव,विक्की चौधरी,कंचन,दीपक, चौधरी,प्रीतम,प्रियंका चौधरी, भूपेंद्र सैनी,गोपीचंद शर्मा,विकास, सुनील ओला,नितिन चौधरी, दीपक,जलेसिंह सैनी,इंद्र सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।