वृक्ष मित्र कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ मत्स्य कुलपति ओपी यादव के सानिध्य में कार्यक्रम की हुई शुरुआत
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड के भीटेड़ा गाँव के बाबा खेतानाथ महाविद्यालय में बुधवार को वृक्ष मित्र कार्यक्रम के तहत मत्स्य यूनिवर्सिटी के कुलपति ओपी यादव के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ ,ग्रामीण व छात्राएं मौजूद रही । कुलपति ओपी यादव ने बताया कि बुधवार को बहरोड के भीटेड़ा गांव में बाबा खेतानाथ महाविद्यालय में वृक्ष मित्र कार्यक्रम पर मुझे आमंत्रित किया गया था। जिस पर महाविद्यालय स्टाफ ग्रामीणों के साथ मैदान परिसर में पीपल , बड़ के पौधे लगाए गए है। मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे महाविद्यालय में मुख्य अतिथि बनाया और एक अच्छे काम का में हिस्सा बना । प्रकर्ति के साथ जिस तरह से मनुष्य आये दिन खिलवाड़ कर रहा है रोजाना हजारों पेड़ पौधे काटे जा रहे है । जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है । बारिस का ना होना और भीषण गर्मी का पड़ना भी पौधे काटने का भी फल है । इसलिए मेरी लोगो से अपील गए कि प्रकर्ति से खिलवाड़ ना करें ओर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जिससे पृथ्वी का संतुलन बना रहे ।