जलदाय विभाग की लापरवाही से कामां मे गहराया पेयजल संकट
कामां (भरतपुर,राजस्थान) कस्बा के लक्कड बाजार,त्रिकुटिया बाजार,गोविन्द मौहल्ला सहित विभिन्न मोहल्लों में लाॅकडाउन के समय में भी जलदाय विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति नही होने से जनता भारी परेशान है।
मिली जानकारी के अनुसार लक्कड बाजार के ऊपरी इलाके में पिछले दस दिनों से पाइप लाइन खराब है।लोगों को नलों से पेयजल के नाम पर सिर्फ हवा मिली है।भीषण गर्मी और लाॅकडाउन के चलते जनता मनमानी दरों पर टैंकरों से पानी खरीदने को विवश है।
लोगों में स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ तीव्र आक्रोश व्याप्त है,जो कभी भी जनान्दोलन का रूप धारण कर सकता है कामा कस्बे में गहराई पेयजल समस्या के बारे में जब जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश शर्मा से बातचीत की जाती है तो वहां पानी सप्लाई का आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन यह आश्वासन कोरा ही साबित होता है पानी की सप्लाई नहीं होती|
- रिपोर्ट- हरिओम मीणा